निःशुल्क पशु मेले किया गया इलाज -पंडित दीनदयाल पशु आरोग्य मेला, बछरावां, रायबरेली
धर्मेंद्र तिवारी जिला संवाददाता रायबरेली
रायबरेली। पंडित दीनदयाल पशु आरोग्य मेला में आये हुए पशुआंे का इलाज सरकार के निर्देशन में निःशुल्क किया गया है तथा पशु पालकों को पशुओं की देखभाल व दवा इलाज से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। और पशु पालकों को सचेत किया गया कि अपने अपने जानवरों की देखभाल करते रहे तथा बीमारी के कोई लक्षण दिखने पर पास के सरकारी अस्पताल में जाये और पशुओं का समय पर इलाज कराये, जिससे पशुओं की जान भी बच सकती है और पशु पालकों को आर्थिक हानि नहीं होगी। मेले दूर-दराज से हजारों पशु पालक अपने पशुओं को लेकर आये और जाते वक्त मेला आयोजकों का धन्यवाद देते रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 फरवरी को ग्राम सभा जलालपुर, बछरावां मंे एक दिवसीय पंडित दीन दयाल पशु आरोग्य मेले का निःशुल्क आयोजन किया गया मेले में 325 पशुओं का निःशुल्क इलाज किया गया बैठक में मुख्य अतिथि श्री विनय कुमार, जिला पंचायत सदस्य के साथ ग्राम सभा जलालपुर के प्रधान श्रीकृष्ण पाल सिंह, प्रधान रसूलपुर के धर्मेन्द्र कुमार उपस्थित रहे। मेले में उपस्थित डाक्टरों ने दूर दराज से पशु पालकों की समस्याओं को सुना तथा उनके पशुओं का समुचित इलाज व देखभाल के तौर तरीके बताये। पशुपालकों से आग्रह किया गया कि पशुओं के अगर बीमारी लक्षण पहले से ही दिखाई देने लगते हैं उनको अनदेखा न करे और अपने पशुओं का समय से अस्पताल में इलाज कराये। सरकार द्वारा सभी पशु पालकों के पशुओं का इलाज तत्परता से किया जाता है। पशु मेले में डा0 अजय कुमार कन्नौजिया उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी महराजगंज, डा0 प्रमोद कुमार शर्मा, पशु चिकित्साधिकारी, बछरावा, डाॅ0 जावेद आलम पशु चिकित्साधिकारी शिवगढ़, डाॅ0 सुरेश चन्द्र पशु चिकित्साधिकारी हरदोई, अनिरूद्ध कुमार तिवारी, पशुधन प्रसार अधिकारी, अंकित कुमार पशुधन प्रसार अधिकारी, राकेश वर्मा, पशु औषधिक, बछरावां, पंकज सिंह, पशुधन प्रसाद अधिकारी तिलेण्डा, राज सिंह पशुधन प्रसाद अधिकारी, चूलेण्डी, अनिल मौर्या, दिलीप कुमार, चन्द्रभान, धर्मेनद्र तिवारी, आकाश पटेल इत्यादि उपस्थित रहे।
धर्मेंद्र तिवारी जिला संवाददाता रायबरेली