डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता मंच ने उन्नाव पीड़िता को लेकर उठाई आवाज मृतक बालिका के परिजनों को 50-50 लाख रु आर्थिक मदद की मांग

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। उन्नाव के ग्राम बबुरहा थाना असोहा में अनुसूचित जाति की तीन नाबालिग बेटियों के हाथ पैर बांध कर छोड़ दिया गया,जिससे दो लडकियो की रहसमय मौत हो गई। एक लड़की मौत जिंदगी से जूझ रही है। जिसके विरोध मे डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता मंच ने प्रदेश के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा। अधिवक्ता मंच के आरपी गौतम ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि उन्नाव सहित पूरे प्रदेश में अनुसूचित जातिध्जनजाति समाज कि बहन बेटियों पर बड़े पैमाने पर अमानवीय जघन्य, मानवता को शर्मशार करने वाली घटनाएं सरकार के संरक्षण में दरिंदे कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश बहन बेटियों के लिए कब्रगाह बं गया है कानून व्यवस्था ध्वस्त है प्रदेश में जंगल राज कायम है, सरकार का इकबाल खत्म हो गया है। डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता मंच के जिला संयोजक आर पी गौतम एडवोकेट ने पीड़ित परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है और अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मंडल ने जिला अधिकारी से मिलकर तीन सूत्री ज्ञापन पत्र राज्यपाल, मुख्यमंत्री को भेज कर घटना की उच्च स्तरीय जांच करा कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने एवं पीड़ित परिवार को 50-50 लाख रूपए की आर्थिक मदद दिए जाने, आवास एवं शौचालय उपलब्ध कराने की मांग प्रमुख रूप से को गई है। ज्ञापन पत्र देने वालो में प्रमुख रूप से सुरेश गौतम, सलिक राम धीमान, कैलाश, सतीश कुमार, लखपति गौतम, विनय कुमार धनगर, कमलेश कुमार, सुमेर सिंह, अमित गौतम, राम सूचित रावत,अभिषेक शर्मा, अनिल पाल एडवोकेटगण आदि लोगों ने उक्त घटना की घोर निन्दा की।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

 

 

Don`t copy text!