फसल की रखवाली करना गया किसान हिंसक जानवर देख हुआ बेहोश पुलिस वाहन के सामने से फिर गुजरा हिंसक जानवर,ठिठके पुलिस कर्मियों के कदम

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खाँ की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)मवई के जंगल में विचरण कर रहा हिंसक जानवर अब किसानों के लिए मुसीबत बना है।रामपुरजनक गांव निवासी किसान पंकज बुधवार की रात फसल की रखवाली करने के लिए खेत की तरफ गया था।जब वह खेत के निकट पहुंचा तो उसे खेत में किसी जानवर के मौजूद होने की आहट मिली।जैसे ही उसने टॉर्च जलाई वैसे उसे खेत में उसे चित्तीदार एक बड़ा हिंसक जानवर खड़ा दिखाई दिया।दबे पांव वह गांव की ओर भागा और दहशत में गांव के निकट पहुंचते ही बेहोश हो गया।होश आने पर उसने ग्रामीणों को खेत में हिंसक जानवर के मौजूद होने की बात बताई।इसके बाद दर्जनों की संख्या में ग्रामीण लाठी डंडा लेकर खेत पहुंचे और देर रात हांका लगाते रहे।गांव निवासी अनूप शुक्ला ने इसकी जानकारी पीआरवी पुलिस को दी।सूचना पाकर पीआरवी के प्रभारी जय सिंह यादव तथा चालक वकील अहमद वाहन से मौके पर जा रहे थे।जब वह प्रयागदत्त पुरवा गांव के आगे पहुंचे तभी उनकी गाड़ी के सामने अचानक हिंसक जानवर आ गया।जब तक पुलिस कर्मियों ने अपना वाहन रोकने का प्रयास किया।तब तक हिंसक जानवर झाड़ी में चला गया।ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर टीम के साथ पहुंचे वन दरोगा अरविंद मिश्रा ने रात में ही खेत के आसपास की झाड़ियों व गन्ने के खेतों में देर रात तक हिंसक जानवर की तलाश में कांबिंग की।लेकिन कहीं पता नहीं चल सका।हिंसक जानवर की आमद से जंगल के किनारे बसे गांवों में भय व दहशत का माहौल है।रुदौली के क्षेत्रीय वनाधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि हिंसक जानवर की खेत में देखे जाने की सूचना महज अफवाह है।किसान परछाई या नीलगाय वगैरह देख के डर गया है।

Don`t copy text!