राजनाथ ने इरशाद, अब्दुल व मोहम्मद अरशद का किया सम्मान

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

बाराबंकी। नई दिल्ली से आए अलीगढ़ विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष एवं सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता इरशाद अहमद ने नगर के गांधी भवन में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान इरशाद अहमद के साथ अब्दुल नासिर और मोहम्मद अरशद को गांधी जयंती समारोह ट्रस्ट के अध्यक्ष राजनाथ शर्मा ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। यह सभी आगंतुक अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र रहे है। जोकि सांप्रदायिक सद्भाव, राष्ट्रीय एकता और भारतीय अखंडता को कायम रखने की दृष्टि से गांधी में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी हासिल की। इस दौरान उन्होंने अपने सुझाव भी गांधीजी के विचारों के अनुरूप दिए। इरशाद अहमद ने बताया कि महात्मा गांधी का रास्ता ही उन्नति और विकास का रास्ता है। उससे इधर उधर होकर सबका नुकसान होगा। देश को शांति की तरफ लाना है तो एकता कायम हो, न्याय हो और अहिंसा का मूलमंत्र सबको याद रहे। जो भी यह भूलेगा नुकसान सबका ही होगा। इस दौरान गांधीवादी राजनाथ शर्मा ने खादी, स्वदेशी और स्वावलंबन पर आधारित आत्मनिर्भर भारत यात्रा पर विस्तृत चर्चा की। चर्चा के दौरान इरशाद अहमद ने इस्लामिक सेंटर दिल्ली व अलीगढ़, अब्दुल नासिर ने लखनऊ तथा मोहम्मद अरशद ने कैसरगंज व बहराइच में यात्रा के प्रचार प्रसार की समुचित जिम्मेदारी ली।

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

 

 

Don`t copy text!