जिला चिकित्सालय में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता का आयोजन
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
बाराबंकी। उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की मंशानुरूप न्यायाधीश राधेश्याम यादव के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला चिकित्सालय पुरूष में धूम्रपान निषेध एवं तम्बाकू से होने वाले नुकसान व संगत विधियों विषय पर विधिक अधिकार विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन सचिव श्वेता चन्द्रा द्वारा फीता काट कर किया गया। शिविर में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एस.के. सिंह, डा. आईपी वर्मा, एनसीडी नोडल अधिकारी डा. विनोद कुमार, डा. संजय बाबू, अहमद अब्बास, विपिन कुमार सिंह कार्यालय प्रभारी मोहित प्रजापति, सुरेन्द्र पटेल आदि उपस्थित रहे। सचिव श्वेता चन्द्रा द्वारा नशा उन्मूलन एवं नशा पीड़ितों को विधिक सहायता विषय पर बोलते हुए छात्रों से तम्बाकू जनित उत्पादों, शराब, तथा मादक पदार्थो से दूर रहने की सलाह देते हुए बताया कि इस काले कारोबार में लिप्त अपराधियों द्वारा छात्रों को आसानी सेे शिकार बनाया जाता है जिसके प्रभाव में तरह तरह के सामाजिक अपराध घटित हो जाते हैं। आबकारी अधिनियम एवं स्वापक औषधि व मनः प्रभावी अधिनियम के विधिक उपबन्धांे पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर उनके द्वारा नशे के कारोबार में लिप्त लोगों को कानून के हिसाब मिलने वाले दण्ड विधान पर भी लोगों को बताया। एवं समाज से अपील की कि नशाखोरी से खुद बचें एवं समाज में ऐसे लोग जो नशा को बढ़ावा दे रहे हैं उनकी पहचान कर उन्हें कानूनी दण्ड दिलाने में प्रशासन की मदद करें जिससे समाज में व्याप्त इस बीमारी को जड़ से मिटाया जा सके। कार्यालय प्रभारी विपिन कुमार सिंह द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं विषय के अन्तर्गत बालिकाओं की सुरक्षा एवं छेड़छाड़ से संबंधित कानूनी उपबन्धों तथा पास्को अधिनियम, दहेज उत्पीड़न कानूनों एवं दहेज प्रतिषेध अधिनियम, घरेलू हिंसा के महिलाओं के संरक्षण अधिनियम के उपबन्धों पर चर्चा की गई। बच्चों के साथ होने वाली यौन हिंसा पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए बालकों एवं उनके माता पिता के मध्य बेहतर एवं सकारात्मक संवाद की आवश्यकता पर बल दिया गया साथ ही वैवाहिक एवं अन्य प्रकार के वादों को मध्यस्थता एवं प्री-लिटिगेशन के माध्यम से निस्तारित कराये जाने के बारे में बताया गया।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489