बेटियां देश की गौरव हैं: राकेश पटेल कन्या भोज के बाद हुआ भण्डारा

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता दरयाबाद राबंकी।7874257456

रामनगर बाराबंकी। रामनगर तहसील क्षेत्र ग्राम अटौटा में चल रहे सात दिवसीय गायत्री महायज्ञ व भागवत कथा का शनिवार देर रात भव्य कन्या भोज व विशाल भंडारे के साथ समापन हुआ। सांस्कृतिक संध्या को मुख्य अतिथि भाजपा पिछड़ा मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व चेयरमैन राकेश पटेल ने महामाई की विधि विधान से पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया। आयोजक रामावती वर्मा व शांतिकुंज हरिद्वार की प्रसिद्ध कथा वाचिका सुशीला सिंह को राकेश पटेल ने अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित कर आशीर्वाद लिया। राकेश पटेल ने कहा धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों से आपसी भाईचारा मजबूत होता है। देश की प्राचीन संस्कृति के प्रचार प्रसार के साथ ही युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलते हैं। शक्ति स्वरूपा बेटियां देश की गौरव हैं। ग्रामीण अंचल व बलरामपुर से पधारे अतिथि कलाकारों के द्वारा पूरी रात सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसे देखने के लिए मध्य रात्रि तक भक्तों का जमावड़ा लगा रहा। गणेश वंदना, सरस्वती वंदना, मयूर नृत्य, बरसाने की फूलों की होली, भूतभावन भोले नाथ तथा महामाई की मनमोहक झांकियों ने भक्तों का मन मोह लिया। हजारों भक्तों ने पहुंच कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। स्थानीय पत्रकारों व विश्व हिंदू परिषद पदाधिकारियों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ आरपी दुबे, प्रद्युम्न बाजपेई, एसपी शुक्ला, राहुल कुमार वर्मा, इंद्रेश दीक्षित, योगेंद्र मिश्र, दीनानाथ त्रिवेदी, अंबिका प्रसाद आदि मौजूद रहे।

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता दरयाबाद राबंकी।7874257456

 

 

 

Don`t copy text!