गौशालाओं में अव्यवस्था हावी, अलग-अलग गौशालाओं मे 6 पशुओं की मौत
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी
फतेहपुर बाराबंकी। क्षेत्र में बनी गौशालाओं में अव्यवस्था हावी होती जा रही है। जिसके चलते पशुओं के मरने का सिलसिला थम नहीं रहा है। शनिवार को अलग-अलग गोशालाओं मे 6 पशुओं की मौत हो गई। जबकि चार माह में अब तक 20से अधिक मवेशियों की मौत हुई है। इसके बावजूद भी जिम्मेदार गंभीर नहीं है। निन्दूरा ब्लाक क्षेत्र के कुर्सी व अमरसंडा में छुट्टा पशुओं के लिए बनाए गए गौशालाओं में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। यहां पर बने गौशालाओं में पशुओं को ठंड व बारिश से बचने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया। जबकि शासन ने गौशाला में ठंड व बारिश से बचाव के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिसके चलते पशुओं के लिए बने गौशाला मौत का कारण बन रहे हैं । कुर्सी व अमरसंडा गौशाला में पशुओं के लिए मात्र एक टीन सेड़ बनाया गया है। जिसमे ठंड से बचने के लिए मात्र कुछ टाट की बोरियां लटका दी गई है जो कि पशुओं की संख्या देखते हुए नाकाफी साबित हो रहा है। जिसके चलते पशु इस ठंड में खुले आसमान के नीचे रह रहे हैं। शुक्रवार को हुई बारिश व ठंड से जहां अमरसंडा में चार तो कुर्सी दो पशुओं की मौत हो गई। वहीं दोनों में दो-दो पशु बीमार जो अपनी अंतिम सांसें गिन रहे हैं।
बाक्स
पांच माह में 22 पशुओं की मौत
18 जुलाई को कुर्सी गौशाला में 6 पशुओं की मौत, 5 अक्टूबर माह में कुर्सी में तीन अमरसंडा में 5, 27 अक्टूबर को कुर्सी में एक, 26 नवंबर को अमरसंडा में 2 ,वहीं शनिवार को कुर्सी में 2 तथा अमरसंडा में 4 पशुओं की मौत हो गई।सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी