बैंक आफ महाराष्ट्र रूदौली शाखा के प्रबंधक की कार्य शैली से लोगो मे घोर रोष

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

भेलसर(अयोध्या)बैंक आफ महाराष्ट्र रूदौली शाखा के प्रबंधक की कार्य शैली से लोगो मे घोर रोष ब्याप्त है।ग्राहकों का कहना है कि शाखा प्रबंधक कार्यावधि में कभी बैंक में मौजूद नही रहते है।जिससे नए खाता खुलवाने में लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।ग्राहकों का आरोप है कि प्रबंधक जब कभी शाखा में मौजूद रहते है तो लोगो से कहते है कि खाता खुलवाना है तो प्रधानमंत्री मोदी के पास जाओ मेरी शिकायत कर दो।मेरा बैंक पहले से ही ओवर लोड है अब यहाँ कोई काम नही होगा।बैंक प्रबंधक की कार्य शैली से आम जनता,ब्यापारी,महिला त्रस्त हैं।
भारतीय जनता पार्टी रूदौली नगर के पूर्व अध्यक्ष शतीन्द्र प्रकाश शास्त्री ने बताया कि उन्होंने अपने प्रतिष्ठान का चालू खाता 12 फरवरी को खुलवाने की सारी प्रकिर्या पूरी कर रुपया जमा कर दिया उसके बाद दर्जनों बार जाने के बाद 24 फरवरी को यह बताया कि सिस्टम ले नही रहा है खाता नही खुल पायेगा।आपको जहाँ जाना हो जाइए।पूर्व नगर अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि बैंक प्रबंधक के रवैये से लोगो का खाता नही खुल रहा है और तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को नही मिल पा रहा है उन्होंने उच्चाधिकारियों से कार्यवाही किये जाने की मांग की है।अन्यथा आंदोलनात्मक पग उठाये जाने की चेतावनी दी है।

Don`t copy text!