बहराइच जिले के विकासखंड हुजूरपुर क्षेत्र में छुट्टा गाय वा सांड से परेशान किसान सूबे के उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंच पर शेर की तरह दहाड़ता हैं गाऊ की रक्षा को लेकर किसान की समस्या को लेकर गौशाला को लेकर बड़े-बड़े दावों की पोल खोलती नजर आ रही है सामने वीडियो में आप अपने स्क्रीन पर देख सकते हैं किस तरह योगी सरकार के मन से पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं यहां के छुट्टे जानवर ऐसे में किसान जाए तो कहां जाए
आखिरकार गौशाला कागज में ही सिमट कर रह जाएगा या जमीनी स्तर पर होगा निर्माण आखिर कब तक परेशानियों का सामना कब तक उठाएंगे किसान स्थानीय प्रधान प्रतिनिधि विनीत प्रताप सिंह ने बताया
लोग अपने घरों से लेकर गाय को छोड़ जाते हैं इस समस्या को लेकर प्रशासनिक कर्मचारी ध्यान नहीं देते है नहीं सरकार ध्यान देती है हम लोगों ने संगठन बनाकर चार गाड़ी भरकर गाय व सांड को दूर छुड़वा दिए थे लेकिन नतीजा कुछ नहीं मिला छुट्टे गाय वा सांड वापस लौट आते हैं जिसे किसान बेबस नजर आते कड़ी ठंडी में लोग अपने घरों में आराम से सोते हैं लेकिन बेबस मजबूर किसान अपने खेत को तार से गिरते हैं लाठी लेकर रात में खेत का चक्कर लगाते रहते हैं सवाल यह उठ रहा है उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री जहां शेर की तरह दहाड़ ते हैं क्या ऐसे परिस्थितियों में उनका सपना पूरा हो पाएगा क्या विकास कागजों में सिमट कर रह जाएगा
Related Posts