खाटू श्याम के भजनों पर झूमने को विवश हुए भक्त

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

फतेहपुर बाराबंकी। कस्बे के मोहल्ला ब्रम्हणीटोला में स्थित जैन धर्मशाला में श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमे क्षेत्रीय भजन गायकों ने देर रात तक मनमोहक भजनों की प्रस्तुति कर लोगों को भाव विभोर कर दिया। खाटू श्याम के भजनों पर भक्त झूमने पर विवश हो गए। शनिवार को कस्बे के मोहल्ला ब्रम्हणीटोला में जैन धर्म शाला में श्याम भक्तों द्वारा शनिवार की देर शाम खाटू वाले बाबा का आलौकिक एवं भव्य दरबार सजाया गया। जिसमें शाम से ही भक्तों की कतारे लगनी शुरु हो गयी। भजंन संध्या के दौरान श्याम बाबा का आलौकिक श्रृंगार से परिपूर्ण सुन्दर सजा दरबार पर भक्तों की आंखे टिकी रह गयी और बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। भजन गायक शानू सोनी ने भजन की शुरुवात गणेष वन्दना से करते हुए श्याम बाबा के मीठे-मीठे स्नेहिल भजनो से श्याम प्रेमियो के मन को झकझोर दिया। जिससे हर भक्त बरबस झूमने पर मजबूर हो गया। वहीं कैसंरगंज से आये भजन गायक सरदार बंटी सिंह ने गाया कितना प्यारा है श्रंगार की तेरी लेउ नजर उतार। हम तो बाबा के भरोसे चलते है, कभी रुठना न मुझस तू श्याम सांवरे, हारे के सहारे आजा देरा दास पुकारे आजा आदि भजनो से भक्तो को थिरकने पर मजबूर कर दिया। वहीं क्षेत्रीय भजन गायक तरूण राजन, आकाश गुप्ता ने भी अपने भजनो द्वारा श्याम बाबा को रिझाने का प्रयास किया। देर रात तक चले इस भजन कार्यक्रम में आरती के पश्चात भगवान श्याम को छप्पन भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर शशीकान्त श्रीवास्तव, हिमांशू सोनी, प्रखर शर्मा, राकेश गुप्ता आदि समेंत सैकडो की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

Don`t copy text!