फतेहपुर बाराबंकी। कस्बे के मुख्य स्थानों पर खाली पडे़ प्लाटों पर जल भराव होने के साथ गन्दगी की भरमार है। गंदे पानी से उठ रही भीषण दुर्गन्ध आम जनमानस का जीना मुहाल हो चुका है वहीं संक्रामक रोग फैलने की भी आशंका बनी हुई है। नगर पंचायत की उदासीनता के चलते कस्बे के रामनगर मार्ग पर नाले का निर्माण नहीं किया गया है, जिससे आस पास के दुकानदारों व मोहल्ले वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। मोहल्ले वासियों की तमाम शिकायतों के बाद भी अभी तक इस गम्भीर समस्या का निराकरण नही किया जा सका है। मालुम हो कि आदर्श नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त फतेहपुर नगर पंचायत सिर्फ कागजों पर ही आदर्श दिखाई दे रही है। कई वर्षो से फतेहपुर से रामनगर जाने वाले मार्ग पर स्थित राजाबाजार में नाले के निर्माण को लेकर मोहल्लेवासी बाट जोह रहे है लेकिन अभी तक उक्त नाले के निर्माण कराने की प्रक्रिया अधर में लटकी हूई है जिसके कारण गंदा पानी एकत्र रहता है और कूडे के ढेर लग जाते है। वही नगर पंचायत के काजीपुर वार्ड ब्लाक परिसर के पीछे व इसी के साथ एक नर्सिग होम के पास जल निकासी न होने के कारण खाली पडे प्लाटों में जलभराव होने के साथ काफी गंदगी पडी हुई है, जिससे कभी भी संक्रामक रोग फैल सकता है। बताते चले कि नगर पंचायत के कई वार्डो में संक्रामक बुखार की चपेट में आने से कई लोग बीमार हो चुके है। इस संबंध में एसडीएम/प्रशासक पंकज सिंह ने बताया कि कस्बे में जो खाली प्लाट पडे हुए है उनके मालिकों को नोटिस जारी कर जल निकास के साथ ही साफ सफाई कराई जायेगी, नाले को बनवाने के लिए प्रस्ताव कराने के बाद जल्द ही निर्माण शुरू कराया जायेगा।सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी
Related Posts