हैरान थी कि 40 किलो वजन कम करने के बाद भी मुझे मोटी कहा जा रहा था
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने अपने करियर की शानदार शुरुआत की थी, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अच्छी जगह नहीं बना सकीं। उन्होंने कहा कि वह ‘एक सुंदर चेहरे से बहुत अधिक’ हैं, और उन्हें कभी भी कैटरीना कैफ जैसी लुकिंग से बाहर निकलने का मौका ही नहीं दिया गया। 2010 में सलमान खान की ‘वीर’ के साथ अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली जरीन ने सलमान की को-स्टार रह चुकीं कैटरीना के साथ अपनी शारीरिक समानता के लिए उस समय जमकर सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने कहा कि, इस नैरेटिव को बढ़ावा देने में दर्शक भी दोषी हैं। उन्होंने बताया, ‘हां, शुरुआत में, यह पूरी तरह से एक जैसी दीखने वाली बात थी । ईमानदारी से, मुझे भी यह नहीं पता है कि यह कहां से बाहर आया था। यहां तक कि मेरी तस्वीरों या मेरे इंटरव्यू के पहले से, मेरे फेसबुक अकाउंट की एक रैंडम इमेज इस दावे के साथ सर्कुलेट की जा रही थी कि वे कैटरीना कैफ की तरह दिखती हैं।’
Related Posts