बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन ‘टिकैत‘ द्वारा जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में कुल 32 कार्यकर्ताओ ने रक्तदान हेतु पंजीकरण कराया तथा 26 किसानों ने रक्तदान कर महादानी बनने का गौरव हासिल किया। रविवार को भाकियू जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा की अध्यक्षता में व प्रभारी रक्तकोष डॉ एस के शुक्ला की देखरेख में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 32 कार्यकर्ताओ ने रक्तदान हेत पंजीकरण कराया। जांचोपरांत 26 किसान रक्तदान कर महादानी बने। रक्तदान करने वालो में मुख्य रूप से शिवेंद्र प्रताप, अंशू श्रीवास्तव, अनूप सिंह, धीरेन्द्र कुमार, उमाचन्द, रामबरन, रोहित कुमार, सुनील कुमार, अनन्त सिंह, अभय वर्मा, देवेंद्र कुमार, मो अफ्फान, मेघराज वर्मा, उमेश कुमार, अंकित कुमार, विवेक कुमार, केशर बक्श सिंह, मनोज कुमार, ज्ञानेंद्र, मनोज सिंह, संग्राम सिंह, चंद्रशेखर, प्रेम चन्द, खालिक अहमद, आशीष कश्यप, नरेंद्र पाल सिंह, शिव कुमार वर्मा आदि शामिल रहे। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष राम किशोर पटेल, संरक्षक उत्तम सिंह, महामंत्री हौसिला प्रसाद, मीडिया प्रभारी सतीश वर्मा ‘रिन्कू‘, अनुपम वर्मा, चै0 चन्द, राधेलाल, राम सेवक रावत, डॉ राम सजीवन, रामानन्द, भगौती प्रसाद, अमर सिंह, प्रमोद कुमार, गिरीश चन्द, मुन्ना लाल धीमान, देवेंद्र वर्मा, रईस अहमद, शिव नरायन सिंह आदि मौजूद रहे।
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी