ग़ाज़ीपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित लार्ड कार्नवालिस मकबरे के पास से पुलिस ने एक बदमाश को 3 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। गोराबाजार चौकी इंचार्ज अनुराग गोस्वामी ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर बंसी बाजार निवासी सिकंदर को लार्डकॉर्नवालिस के मकबरे के पास से 3 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। बताया कि अभियुक्त लंबे समय से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में सम्मिलित था, जिसकी तलाश की जा रही थी।
Related Posts