ग़ाज़ीपुर। सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मीरपुर तिरवाह स्थित ईंट भट्ठे पर थाना सैदपुर एवं आबकारी टीम द्वारा सयुंक्त रुप से दबिश दिया गया । दबिश के दौरान 06 अभियुक्तों को शराब बनाने के उपकरण व 80 ली0 देशी कच्ची शराब प्लास्टिक के 4 डिब्बे के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों में मनोज उरांव पुत्र ठेजा उरांव नि0ग्राम झुमला झारखंड, बृजेश तुरी पुत्र मन्शा तुरी नि0 पुरनो सरना टोला गुमला झारखंड, निकोलस लकड़ा पुत्र स्व0 जोसेफ लकड़ा नि0 निजमा सिधा टोली गुमला झारखंड, अजीत उरांव पुत्र विरसू उरांव नि0 गरवारी सरना टोली गुमला झारखंड, अनिल उरांव पुत्र सुखदेव उरांव नि0 नि0 निजमा सिधा टोली गुमला झारखंड और चन्दन राम पुत्र रामवचन राम नि0 ग्राम देवचन्दपुर थाना सैदपुर गाजीपुर शामिल हैं।
Related Posts