अमेठी जगदीशपुर विकास खंड के अंतर्गत पूरे लाला (रानीगंज बाज़ार)स्थित पंडित के पी त्रिपाठी स्मारक चिकित्सालय के प्रांगण से सोमवार को भगीरथ पुरम गाँव में आयोजित विशाल संगीतमयी श्री मद भागवत कथा से पूर्व एक भव्य कलश यात्रा हाथी, घोड़ों की अगुवाई में गाजे बाजे के साथ निकाली गई। बड़ी संख्या में सिर पर कलश रखे रामगीत का गान करते यात्रा में शामिल महिलाओं के हुजूम ने राम भक्ति के रस से सराबोर कर दिया ।कलश यात्रा में सबसे आगे हाथी, घोड़े व गाजे बाजे के साथ बड़ी संख्या में सिर पर कलश रखे महिलाओं का हुजूम था।
महिलाओं के पीछे रथ पर सवार अयोध्या की पावन नगरी से हनुमंत लाल महाराज जी पधारे। महाराज के साथ बड़ी संख्या में लोग यात्रा में पैदल चल रहे थे। महिलाएं जहां भक्तिगीत का गायन कर रहीं थी वहीं पुरुष भक्त लगातार जय श्रीराम का उद्घोष कर रहे थे। रानीगंज,अलीनगर, थौरी में जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा व अबीर गुलाल कर यात्रा का स्वागत किया।कलश यात्रा जिस-जिस मार्ग से होकर गुजरी उधर लोग भक्ति रस में डूबते गए तथा कथा यात्रा दंडेशवर धाम पिछूती में पहुंच कर समाप्त हो गई ।