कच्ची शराब बनाती दो महिलाओं सहित तीन गिरफ्तार, भेजे गए जेल
रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500
शाहाबाद, हरदोई। कच्ची शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाए गए आबकारी विभाग और शाहाबाद पुलिस के संयुक्त अभियान में पुलिस में बड़ी संख्या में कच्ची शराब बरामद की और दो महिलाओं सहित तीन शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया। जिन्हें जेल भेज दिया गया है। आबकारी इंस्पेक्टर नेहा सिंह और शाहाबाद पुलिस उप निरीक्षक सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में सुबह के वक्त काशीराम कॉलोनी, गिलजई एवं खेड़ा बीबीजयी में अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत बड़ी मात्रा में कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण और लहन बरामद किया गया। लहन मौके पर ही नष्ट किया गया। कारोबार में संलिप्त दिन्नी पत्नी लज्जाराम तथा इसके समधी अनिल पुत्र बाबूराम निवासी काशीराम कॉलोनी तथा हाता हकीम जी निवासी सीनी पत्नी शकील को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500