50 ग्राम नाजायज मारफीन बरामद ।अभियुक्त गिरफ्तार,

अब्दुल मुईद सिटी-अपराध ब्यूरो। (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677

बाराबंकी थाना कुर्सी पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 50 ग्राम नाजायज मारफीन बरामद ।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री यमुना प्रसाद द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु जनपद में अभियान चलाकर गिरफ्तारी/बरामदगी करने का निर्देश समस्त थाना प्रभारियों को दिया गया है, जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में शातिर अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

आज दिनांक 15.03.2021 को प्रभारी निरीक्षक कुर्सी श्री धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में थाना कुर्सी पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त राज कुमार उर्फ मुन्ना रावत पुत्र स्व0 राम अधार निवासी ग्राम नियामतपुर मजरे गंगौली थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी को ग्राम महमूदपुर बनौगा मोड़ थाना कुर्सी से गिरफ्तार किया गया। तलाशी में अभियुक्त के कब्जे से 50 ग्राम नाजायज मारफीन बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना कुर्सी पर मु0अ0सं0 70/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त-राज कुमार उर्फ मुन्ना रावत पुत्र स्व0 राम अधार निवासी ग्राम नियामतपुर मजरे गंगौली थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी

अब्दुल मुईद सिटी-अपराध ब्यूरो। (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677

 

Don`t copy text!