जानवरों को लाकर तहसील प्रशासन में बांधने का काम करेंगे भारतीय किसान.यूनियन भानु
अब्दुल मुईद सिटी-अपराध ब्यूरो। (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677
(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) भारतीय किसान यूनियन भानु के नेतृत्व में बाराबंकी जनपद के रामनगर तहसील अंतर्गत ग्राम कुसौरा व आस पास के गांवों के किसानों की बहुत बड़ी समस्या बने आवारा जानवर किसान दिन में खेतों में काम करते है और रात में खेतों की रखवाली किसानों का जीवन बहुत ही दुख मय हैं बच्चों के लिए स्कूल नहीं है, यह बहुत बड़ी समस्या है समस्याओं को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन भानु ने गांव में पंचायत का के समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराने तो 15 दिन के अंदर कार्रवाई की मांग की यदि ऐसा नहीं हुआ तो परेशान किसान जानवरों को लाकर तहसील प्रशासन में बांधने का काम करेंगे भारतीय किसान यूनियन भानु के नेतृत्व में।
उक्त प्रकरण में बाराबंकी के जिलाधिकारी डॉक्टर आदर्श सिंह ने संज्ञान लिया और उप जिलाधिकारी रामनगर को आदेशित भी किया था परंतु उक्त ग्राम पंचायत में लगभग हजारों बीघा सरकारी जमीन पर भू माफियाओ का कब्जा हैं और भूमाफिया खुलेआम कहते हैं तहसील प्रशासन को हम पैसा देते हैं किसी की औकात नहीं जमीन खाली कराने की भारतीय किसान यूनियन भानु जिलाधिकारी महोदय माननीय मुख्यमंत्री महोदय को पत्राचार के माध्यम से उक्त समस्या से अवगत कराते हुए भू माफियाओं से जमीन को मुक्त कराया जाए वह गांव किसानों की हालत को देखते हुए गौशाला का निर्माण अभिलंब कराया जाए यदि ऐसा ना हुआ तो आंदोलन के यह तैयार रहें जिला प्रशासन
बाराबंकी जिला प्रशासन सरकार की छवि को धूमिल करने का काम कर रहा है जो भारतीय किसान यूनियन भानु कतई नहीं होने देगा।।