पेंशनर दिवस पर 80 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पेंशनर्स को माला पहनाकर शाल भेंटकर सम्मानित किया गया। पेंशनर्स दिवस पर सेवानिवृत्त कर्मियों ने अपने-अपने सुझाव भी रखें व सूत्रीय मांगो को भी प्रस्तुत किया। चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लम्बित प्रकरणों को तत्काल निस्तारित करने का निर्णय भी लिया गया। पेंशनर्स की त्रैमासित बैठकें नियमित आयोजित हो।
पेंशनर दिवस कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। पेंशनर्स दिवस पर 80 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पेंशनर्स में रूद्र प्रताप सिंह, सतगुरू, अयोध्या प्रसाद दीक्षित, सूर्य प्रकाश वर्मा, धर्मराज सिंह, डाॅ0भगवान वत्स को माला पहनाकर व शाॅल भेंट कर अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्त कर्मियों द्वारा 22 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन अपर जिलाधिकारी व वरिष्ठ कोषाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उपस्थित सभी पेंशनर्स ने कहा कि पेंशनर्स कोषागार के कार्यो से संतुष्ट है। कोषागार के अधिकारी व कर्मचारी पेंशनर्स की समस्याओं को समझते हुए सहयोग करते है। इसलिए पेंशनर्स को बैंक की तरफ न ढकेला जाये। बैंको को लेन-देन के अतिरिक्त पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों का कोई कार्य दिया जाना उचित नहीं है।
वरिष्ठ कोषाधिकारी ने कहा कि चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लम्बित प्रकरणों को तत्काल निस्तारित कर दिया जायेगा। रूपनरायन बैशवार अध्यक्ष उ0प्र0 प्रदेशीय सेवा निवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद(बाराबंकी) द्वारा बताया गया कि पेंशनरों की सभी शिकायतों का निस्तारण नियमित बैंठकें आयोजित करके कर लिया जायेगा, ताकि पेंशनर्स दिवस के दिन किसी भी पेंशनर्स की कोई भी शिकायत लम्बित न रहें। पेंशनर्स दिवस को हम सब मिलकर उत्सव दिवस के रूप में मना सके।
इस दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी मनोज कुमार तिवारी, बाबू लाल वर्मा अध्यक्ष सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उ0प्र0, रूपनरायन बैशवार अध्यक्ष उ0प्र0 प्रदेशीय सेवा निवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद(बाराबंकी), प्रमोद कुमार सिंह, हेमन्त कुमार श्रीवास्तव, हिमांशु कुमार श्रीवास्तव, संतोष कुमार सागर, सुनील कुमार सिंह, शिवकुमार, लक्ष्मी प्रसाद नीलम प्रभा, सुरभि गुप्ता, अरून्धती वर्मा सहित पेंशनर्स मौजूद रहे।संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट
Related Posts