बच्चे के अच्छे भविष्य के लिये डायल करें 1098: जियालाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सतरिख में चाइल्ड लाइन द्वारा ओपेन हाउस मीटिंग आयोजित की गई
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी
बाराबंकी। विकास खण्ड हरख के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सतरिख के ब्लाक संसाधन केंद्र के सभागार में चाइल्ड लाइन बाराबंकी द्वारा ओपेन हाउस मीटिंग आयोजित की गई जिसमें सतरिख थानाध्यक्ष सहित शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, पंचायत प्रतिनिधि, महिला कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों द्वारा बच्चों के संरक्षण के मुद्दों पर चर्चा की गई और बाल सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी दी गई। इस मौके पर बोलते हुए चाइल्ड लाइन जिला समन्वयक जियालाल ने बच्चों को चाइल्ड हेल्प लाइन के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 आपातकालीन फोन सेवा है। बच्चे किसी मुसीबत में हो तो मद्द के लिये 1098 पर फोन करें। कहीं पर बालश्रम, भिक्षावृत्ति, बाल विवाह में लिप्त दिखे बच्चे तो आप उस बच्चे के अच्छे भविष्य के लिये डायल करें चाइल्ड हेल्प नम्बर 1098 वहीं थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार ने बच्चों को सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि बच्चे मुसीबत में डरे नही डटे, पुलिस आपके मुसीबत की साथी है मुसीबत में आपकी मद्द करती है। बच्चे जब भी घर से निकले तो अपने माता पिता को सही बताकर निकले की आप कहां जा रहे हैं, जब भी आप स्कूल या घर से निकले और पीछे से अंजान मोटर साइकिल व कार वाला आये और कहे आओ आपको घर छोड़ दूं तो आप उसके साथ कतई मत जाइये वह आपका अपहरण भी कर सकता है। आप अंजान व्यक्तियों से हमेशा दूर रहें। वहीं डा. अवनीश चैधरी ने बच्चों को संक्रामक रोग से बचाव के उपाय बताये तो वहीं महिला विभाग से सुश्री रुचि शर्मा व नेहा गुप्ता ने कन्या सुमंगला योजना तथा महिला विभाग से संचालित योजनाओं के बारे में बच्चों को विस्तार से जानकारी दी। चाइल्ड लाइन सदस्य मनीष सिंह ने बच्चों को चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर 1098 याद कराने के लिये दस नौ बच्चों की है ठाठ के नारे लगवायें तों वही चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो के विषय पर जागरुक किया। वहीं प्रधानाचार्य मंशा देवी वर्मा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बच्चों को मुसीबत में टोल फ्री नम्बरों से मद्द लेने के प्रे्ररित किया। इस मौके पर एसआई राशिद खां, दीवान नरेन्द्र कुमार द्विवेदी, विद्यालय से हरि कृष्ण यादव, सरिता वर्मा, मीनाक्षी श्रीवास्तव, शकीला बानो, उर्मिला पूनम सिंह, सुप्रभा तिवारी के अलावा चाइल्ड लाइन सदस्य रमा जायसवाल, राजवती सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी