आप नेता ने पुलिसकर्मियों पर फर्ज़ी मुक़दमें लिखने का लगाया आरोप
आशिष सिंह संवाददाता एसएम न्यूज़24टाइम्स लखनऊ उत्तर प्रदेश
लखनऊ। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने प्रेसवार्ता कर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। एक घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि एक घटना एटा में हुई है जहां दिव्यांग के ढाबे पर पुलिस कर्मियों ने खाना खाया था। खाने के पैसे मांगने पर फर्जी मुठभेड़ दिखाकर 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं दूसरी घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बस्ती में एक दरोगा से युवती ने बात करने से इनकार किया तो उसके परिवार पर 8 मुकदमें फर्जी लिख दिए गए। आप नेता ने कहा कि एटा की घटना पर आम आदमी पार्टी निष्पक्ष जांच चाहती है। आज बहुत से लोग आम आदमी पार्टी का हिस्सा बन रहे है। आप नेता ने कहा कि दिल्ली की आप सरकार की शिक्षा चिकित्सा रोजगार बिजली की चर्चा विदेशों तक होती है। दिल्ली सरकार ने जो मॉडल दिया दिया अब यूपी के लोग भी दिल्ली का मॉडल यूपी में चाहते है। सरकारी स्कूलों को दिल्ली सरकार ने प्राइवेट स्कूलों से बेहतर बनाया है। इसीलिए लगातार बड़ी संख्या में आप के साथ लोग जुड़ रहे है। इस दौरान लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश, कांग्रेस पार्टी की पूर्व जिला अध्यक्ष के साथ बहुत से लोग आप की सदस्यता ग्रहण की।आशिष सिंह संवाददाता एसएम न्यूज़24टाइम्स लखनऊ उत्तर प्रदेश