रौजागांव-आलियाबाद मार्ग पर मानक के अनुसार कार्य न होने से नाराज किसान यूनियन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)रूदौली विकास खण्ड क्षेत्र के रौजागांव आलियाबाद मार्ग पर पीडब्ल्यूडी(सी0 डी0 2)द्वारा कराया जा रहा डामरीकरण मानक के अनुरूप न होने से भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने भाकियू प्रदेश सचिव दिनेश दूबे के नेतृत्व में जिलाधिकारी अयोध्या को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम रुदौली विपिन कुमार सिंह को सौंपा है।
ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि कमीशन बाजी के चक्कर में पीडब्ल्यूडी के जिम्मेदार अधिकारी व अधीनस्थ कर्मचारी द्वारा रोड पर लीपा पोती की जा रही है।जो अत्यंत दुखद है।श्री दूबे ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि एक ओर तो सरकार सड़को को गांव से जोड़ने का कार्य कर रही है तो वहीं दूसरी ओर उनके ही कर्मचारी/अधिकारी मानक के अनुरूप सामग्री न डाल विकास के साथ खिलवाड़ कर सरकार को चूना लगाने पर तुले हुए हैं।श्री दूबे ने ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी देते हुए कहा कि यदि रौजागांव आलियाबाद मार्ग मानक के अनुसार नहीं बनाया गया तो किसी भी दशा में हमलोग इसका भुगतान नहीं होने देंगे।श्री दूबे ने कहा इसके लिए चाहे हम लोगों को जिले से लेकर लखनऊ तक ही क्यों न जाना पड़े।कहा कि अगर चौबीस घंटे में रोड पर मानक के अनुसार कार्य नहीं किया गया तो इसके लिए भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता किसी भी समय आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।उक्त अवसर पर ज्ञापन देने वालों में तहसील अध्यक्ष लक्ष्मीकांत तिवारी,देवसरन तिवारी,शैलेंद्र दूबे,अंजनी दूबे,ओम प्रकाश पाठक,कमल तिवारी,श्रीमती मालती वर्मा,श्यामनाथ तिवारी,श्रीमती सुमिरता देवी,रामसिंह,श्रीमती ऊषा देवी,महादेव यादव,मुलायम सिंह,मोहम्मद अजीम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।