सीएम रावत की ‘फटी जींस’ बयान पर स्मृति ईरानी, बोलीं- लोग कैसे कपड़े पहनें, इसमें नेता दखल न दें

संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट एसएम न्युज24 टाइम्स 8564852662

नई दिल्ली । महिलाओं के पहनावे को लेकर नेताओं के बयानों पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लोग किस तरह से कपड़े पहनें, इससे नेताओं का कोई लेना-देना नहीं है क्योंकि उनका काम नीति निर्धारण करना और कानून का शासन सुनिश्चित करना है। स्मृति ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘फटी जींस’ टिप्पणी को लेकर हुए विवाद पर प्रतिक्रिया दे रही थीं। रावत उस समय आलोचनाओं के घेरे में आ गए जब उन्होंने कहा कि मूल्यों में आई गिरावट युवाओं के अजीबोगरीब फैशन से झलकता है और वे घुटने पर फटी जींस पहनकर अपने को खास समझने लगते हैं।

ईरानी ने एक मीडिया समूह के आयोजन में कहा कि कुछ चीजें पवित्र हैं और उनमें से एक है महिलाओं का अपनी जिंदगी जीने के तरीके को चुनना और जिस तरीके से वे उपयुक्त समझें, समाज से जुड़ने का। ईरानी ने कहा, ‘नेताओं का इस बात से कोई लेना-देना नहीं होना चाहिए कि लोग किस तरह से कपड़े पहनते हैं, क्या खाते हैं, वे क्या करते हैं क्योंकि हमारा काम नीति बनाना है और कानून का शासन सुनिश्चित करना है। कई नेताओं ने गलत बयानी की है।

Don`t copy text!