ज़िलाधिकारी व् एसएसपी ने बांटे कम्बल

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर के साथ अनिल कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)रुदौली नागरिकता बिल के विरोध प्रदर्शन के प्रदर्शनकारियों से मिलने आए जिलाधिकारी अनुज झा ने तहसील सभागार में एसएसपी आशीष तिवारी के साथ 70 निराश्रित गरीबों को कंबल का वितरण किया।
उन्होंने कहा भीषण ठंड से बचने के लिए सामाजिक संस्थाएं और सामाजिक भागीदारी निभाने वाले लोगों को आगे आना चाहिए।इस अवसर पर एसडीएम विपिन सिंह,तहसीलदार प्रज्ञा सिंह,नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार सहित सभी राजस्व निरीक्षक मौजूद रहे।

किसान यूनियन ने सौंपा 9 सूत्री मांगपत्र

कंबल वितरण में में पहुंचे भाकियू के प्रदेश सचिव दिनेश दूबे ने जिलाधिकारी को विभिन्न समस्याओं का नौं सूत्री माग पत्र सौपा।जिसमें मांझा क्षेत्र के पाँच गावो के किसानों का गन्ना रास्ता ना होने की वजह से मिल न पहुंच पाने की जानकारी देते हुए रास्ता बनवाने की मांग की।अपने मांग पत्र में प्रदेश सचिव ने शारदा सहायक नहर के रजवाहो पर अवैध पुलिया बनाए जाने की शिकायत कर अवैध पुलिया हटवाए जाने,किसान सम्मान निधि योजना में कृषि विभाग और लेखपालों की गलत फिडिग के कारण लाभ से वंचित किसानों को लाभ दिलाए जाने,छोटे किसानों की गन्ने की पर्ची अभी तक न जारी होने और मिल गेट कांटे और गन्ना तोल के कांटो पर हो रही घाटोली को रोके जाने की मांग शामिल रही।इस अवसर पर भोला सिंह,रंजू सिंह सहित तमाम किसान मौजूद रहे।

Don`t copy text!