लेखपाल की निशानदेही के विरुद्ध ग्राम प्रधान द्वारा पटवाई जा रही चकमार्ग का विरोध
अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर के साथ नितेश सिंह की रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)रुदौली तहसील क्षेत्र के एक गांव में लेखपाल द्दारा की गई चकमार्ग की पैमाइश के अनुसार पटाई न कराकर तानाशाही के बल पर ग्राम प्रधान द्दारा प्रार्थी के खेत व बाग में बढ़कर हो रही पटान को रोकने के लिए पीड़ित ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र दिया है।
मामला तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा टांडा खुलासा का है जिसे लेकर गांव निवासी राम चंदर पुत्र दयाराम ने ग्राम प्रधान के विरुद्ध जबरन अपनी तानाशाही के बल पर खेत व बाग में जबरन चकमार्ग पटाए जाने को रोकने के लिए सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र दिया है पीड़ित ने दिए गए शिकायती पत्र के अनुसार पीड़ित की गाटा संख्या 652,654,656 संक्रमणीय भूमि है।पीड़ित के खेत के पश्चिम चकमार्ग जिसकी गाटा संख्या651 है जिसकी निशानदेही हल्का लेखपाल द्दारा मौके पर जा कर करदी गई है लेकिन ग्राम प्रधान अनिल कुमार द्दारा चुनावी रंजिश की वजह से उसके खेत मे बढ़कर लगभग 3 मीटर का चकमार्ग पटाने के लिए निशान लगवा दिया है।ग्राम प्रधान जबरन उसके खेत व बाग में चकमार्ग का पटान का कराना चाहते हैं।जिसे रोककर हल्का लेखपाल द्दारा की गई पैमाइश के आधार पर ही चकमार्ग पटाने का निर्देश दिए जाने की मांग की है।