बाराबंकी केन्द्रीय विद्यालय बाराबंकी में वार्षिक खेलकूद दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डाॅ0आदर्श सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्राचार्य शिव किशोर पाण्डेय ने हरितपादप तथा स्मृति चिन्ह देकर जिलाधिकारी का स्वागत किया। जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के उत्साहवर्धन के लिए आभार व्यक्त किया। खेलकूद दिवस के अवसर पर फ्राॅग रेस, 50 मीटर दौड़, 80 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया तथा अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को जीवन में खेल भावना विकसित करने के साथ ही उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संयोजन विद्यालय के खेल शिक्षक एस0के0जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती ऋतु पुरी ने जिलाधिकारी, विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं प्रतिभागियों तथा अन्य बच्चों के प्रति राष्ट्रीय खेलकूद दिवस के सफल आयोजन हेतु आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्राचार्य महर्षि विद्या मंदिर एवं सदस्य विद्यालय प्रबंधन समिति पी0के0श्रीवास्तव एवं अन्य आमंत्रित अभिभावकगण उपस्थित रहे।
Related Posts