मोदी के लिए राष्ट्र से पहले और कुछ नहीं: कमलनयन दास मणिराम छावनी अयोध्या धाम से पधारे महंत श्री का हैदरगढ़ एवं बहुता धाम में भव्य स्वागत

सैफ़ अली संवाददाता थाना हैदरगढ़ की रिपोर्टर

हैदरगढ़ बाराबंकी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए राष्ट्र से पहले और कुछ नहीं है। उनके लिए राष्ट्र ही सब कुछ है।क्योंकि राष्ट्र है तभी सब कुछ है। जब राष्ट्र ही नही तो इससे आगे और कुछ हो ही नहीं सकता।। उक्त बात मणिराम छावनी अयोध्या धाम से पधारे संत श्री महंत कमलनयन दास जी महाराज ने आज नगर के व्यवसाई राजकुमार अग्रवाल के आवास एवं बहुता धाम में आयोजित संत सम्मेलन में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी कमलनयन दास जी महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र की मजबूती में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी के लिए सर्वप्रथम राष्ट्र है। जबकि मंदिर व अन्य बातें बाद में। यह भी विश्वास है कि आने वाले दिनों में जनसंख्या नियंत्रण एवं समान नागरिक संहिता पर भी मोदी सरकार कड़ा एवं दीर्घ हितकारी निर्णय लेगी ।कमलनयन दास ने एक सवाल के जवाब में कहा की वैश्विक महामारी कोरोना का अस्तित्व धीरे-धीरे समाप्त होगा अथवा कम हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जो लोग धर्म के नाम पर ठगे जाते हैं इसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार हैं ।क्योंकि आज बहुत से लोग चमत्कार के पीछे भागते हैं। जबकि वह अपने आसपास के गांव में रहने वाले संतों का सम्मान नहीं करते। कमलनयन दास जी महाराज ने कहा कि संत हमेशा सही रास्ता दिखाते हैं। लेकिन समाज में दहेज व अन्य कुरीतियां उस अनुपात में दूर नहीं हो पाती है। इसके लिए समाज के सभी जागरूक लोगों को आगे आना होगा ।उन्होंने कहा अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण वास्तव में करोड़ों हिंदू समाज के लिए अत्यंत आनंददायक क्षण है जिसकी सभी को बहुत दिनों से प्रतीक्षा थी।

सैफ़ अली संवाददाता थाना हैदरगढ़ की रिपोर्टर

 

 

Don`t copy text!