नाली में गिरकर मासूम की मौत
मोहम्मद अतीक संवाददाता थाना क्षेत्र असंद्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स 8787049566
बाराबंकी। थाना असन्द्रा क्षेत्र में मंगलवार को सुबह खेलते समय एक 3 वर्षीय मासूम बालिका की नाली में गिरने से मौत हो गई। मामला थाना असन्द्रा क्षेत्र के बाजार पुरवा मजरे शेषपुर जाहिद अली गांव का है। यहां के निवासी लल्लू रावत की करीब 3 वर्षीय मासूम पुत्री जूली आज सुबह मकान के बाहर खेल रही थी। खेलते समय अचानक मकान के सामने स्थित नाली में गिर गई। घर के लोगों को जब तक इसकी जानकारी होती और इस मासूम को नाली से बाहर निकालते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी स मासूम की मौत से पूरे घर में कोहराम मच गया मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। ग्रामीणों का आरोप है कि वर्षों से नालियों की सफाई नहीं कराई गई है। साफ-सफाई के अभाव में नालियां बजबजा रही हैं ग्रामीणों का कहना है कि यदि नाली की सफाई हुई होती तो आज इस मासूम की जान नहीं जाती।
मोहम्मद अतीक संवाददाता थाना क्षेत्र असंद्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स 8787049566