पुलिस ने अवैध गांजे के साथ दो को भेजा जेल

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। थाना लोनीकटरा प्रभारी निरीक्षक ने मुखबिर की सूचना पर बीती रात छापा मार करके एक व्यक्ति को 1 किलो 100 ग्राम अवैध गांजे के साथ धर दबोचा। प्रभारी निरीक्षक ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार बीती 6 अप्रैल की रात 11 बजे थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद शुक्ला को मुखबिर ने सूचना दी कि दहिला मोड़ के पास इसी थाना क्षेत्र के ग्राम जरौली निवासी करुणा शंकर पुत्र पारसनाथ बाजपेई अवैध गांजा लेकर जा रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने छापा मार करके करुणाशंकर को धर दबोचा और उसके पास से 1 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया। वहीं दूसरी तरफ सतरिख थाना प्रभारी ने मुखबिर की सूचना पर शातिर अपराधी दिलशाद पुत्र मोनू निवासी गढ़ी को गिरफ्तार किया। उसके पास से अवैध असलहा और कारतूस बरामद किये।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

Don`t copy text!