मैजिक ने बाइक में मारी टक्कर, तीन गम्भीर
मोहम्मद अतीक संवाददाता थाना क्षेत्र असंद्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स 8787049566
बाराबंकी। थाना असन्द्रा अन्तर्गत बुधवार की दोपहर तेज रफ्तार टाटा मैजिक ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। बाइक पर सवार तीन व्यक्ति गम्भीर रुप से घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिये सीएचसी सिद्धौर में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने टाटा मैजिक गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर 1 बजे थाना असन्द्रा क्षेत्र के ग्राम खरिकाफूल निवासी पुत्तीलाल पुत्र परशुराम अपने साथ सुरेश पुत्र भाईलाल व एक अन्य दोस्त विधाता को बाइक पर बैठाकर देवीगंज चैराहे पर सामान खरीदने आ रहा था। अभी वह बाइक लेकर सूरजपुर फार्म चैराहे पर पहुंचा ही था कि हैदरगढ़ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार टाटा मैजिक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार तीनों व्यक्ति गम्भीर रुप से घायल हो गये। स्थानीय ग्रामीणों की मद्द से तीनो घायलों को सीएचसी सिद्धौर में भर्ती कराया गया है।
मोहम्मद अतीक संवाददाता थाना क्षेत्र असंद्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स 8787049566