एक दर्जन से अधिक शराब तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे 230 लीटर कच्ची शराब बरामद

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। पंचायत चुनाव व नगर पंचायत उपचुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए एसपी यमुना प्रसाद ने अपराधियों पर नियंत्रण पाने के लिये कठोर कदम उठाये हैं। इसी क्रम में जनपद के सभी थानों की पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया। जिसके दौरान पुलिस ने 230 लीटर कच्ची शराब व उपकरण समेत 528 शीशी गैर राज्य में बिक्री हेतु शराब बरामद किया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है। शहर कोतवाली पुलिस ने अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र हरिनाम सिंह निवासी कमरिया सत्यप्रेमी नगर के पास से 45 शीशी देशी शराब बरामद की है। दरियाबाद पुलिस ने भी एक अभियुक्त दिलीप कुमार वर्मा पुत्र बाबूलाल निवासी किला बेलहरी के पास से 528 शीशी बरामद की है जो अरुणाचल प्रदेश से बिक्री के लिये लायी गयी थी। वहीं सफदरगंज पुलिस ने हीरालाल रावत पुत्र स्व. मुन्नालाल, दयादीन कश्यप पुत्र स्व. गंगाराम, धीरजराम कश्यप पुत्र गया प्रसाद निवासीगण जिया का पुरवा मजरे अम्बोर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से 50 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये। टिकैतनगर पुलिस ने भी दो अभियुक्त सतहत एक महिला रीता पत्नी जगदीश पासी, रामचंद पुत्र भवानी प्रसाद निवासीगण दुर्जनपुरवा मजरे विधानगर और अमरचंद पुत्र दौलतराम निवासी गुड़नवापुर के पास से 50 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। असन्द्रा पुलिस ने दीपू पुत्र जगेश्वर निवासी देवीगंज व समरपाल पुत्र कंधई निवासी ब्रहम्णा जमोली को गिरफ्तार किया है इसके पास से 40 लीटर शराब बरामद हुई है। आरएस घाट पुलिस ने भी 20 लीटर शराब के साथ विपिन सिंह, धर्मपाल को गिरफ्तार किया। बड्डूपुर पुलिस ने भी अब्दुल सलाल पुत्र पुत्तन के पास से अवैध 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। लोनीकटरा ने भी रामूरावत के पास से 20 लीटर, कोठी पुलिस ने जगदीश के पास से 20 लीटर और मोहम्मदपुर खाला पुलिस ने हरीराम पुत्र बिहारी निवासी गोड़ियानपुरवा के पास से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस ने इन सभी शराब माफियाओं के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

Don`t copy text!