बहराइच। किसान पी.जी. कॉलेज, बहराइच के गृहविज्ञान और चित्रकला परिषद के वार्षिकोत्सव में पाँच साल की इलमा फातिमा ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करके सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव मेजर डॉ.एस.पी. सिंह ने इलमा को गोद में उठा कर आशीर्वाद दिया। इलमा फातिमा गृह विज्ञान विभाग के प्रभारी डॉ.तस्नीम फातिमा जैदी की बेटी है। इस आयोजन में छात्राओं ने अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश करके अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस आयोजन में दोनों विभागों द्वारा पूरे सत्र में आयोजित करवाई गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनय सक्सेना ने की। इस अवसर पर अर्थशास्त्र विभाग के प्रभारी डॉ. राजवीर सिंह, शिक्षाशास्त्र विभाग के प्रभारी डॉ. शिवम श्रीवास्तव, महाविद्यालय के चीफ प्राक्टर किशुनवीर, भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष पंकज सिंह, समाजशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर मालती सिंह,बी.एड्. विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अर्चना निगम, रसायनशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. स्मृति वर्मा व आकांक्षा रस्तोगी, संस्कृत विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर रश्मि मिश्रा, विशाल सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव विशाल कश्यप, मध्यकालीन इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.सत्यभूषण सिंह व धर्मवीर सिंह समेत महाविद्यालय के अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं व शिक्षकेतर कर्मचारियों उपस्थित थे।कार्यक्रम के अंत में गृह विज्ञान विभाग की प्रभारी डॉ.तस्नीम फातिमा जैदी और चित्रकला विभाग की प्रभारी सविता वर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
Related Posts