कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ नामांकन

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सैकड़ो लोगो ने नामांकन पत्र दाखिल किया। खंड विकास अधिकारी टीजे पाण्डेय व एडीओ पंचायत धर्मेंद्र वर्मा के निर्देशन में कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम दिवस नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई। 73 ग्राम पंचायतों के सैकड़ों लोगों ने प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम पंचायत सदस्य आदि के लिए अपने नामांकन पत्र जमा कराएं। नामांकन प्रक्रिया सुबह आठ बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में संपन्न होने वाले चुनाव के लिए भारी संख्या में लोगों ने अपना नामांकन पत्र पहले दिवस ही जमा कर दिया था। जिसके चलते विकासखंड सिरौलीगौसपुर परिसर में बने नामांकन काउंटरों में आठ पर प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य के पर्चे सुव्यवस्थित तरीके से जमा हुए। आठ काउंटर पर बीडीसी के लिए नामांकन पत्र जमा कराए गए।

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

 

Don`t copy text!