जैदपुर बाराबंकी जनपद बाराबंकी के थाना क्षेत्र जैदपुर के ग्राम टिकरा उस्मा सीएससी कॉमन सर्विस सेन्टर प्रोपराइटर एवं समाज सेवी शमसुद्दीन के द्वार आज ग्रामीणों को निशुल्क मास्क वितरण किया गया लोगो को कोराना महमरी से बचाव हेतु जागरूक किया गया। लोगो को सोशल डिक्सेंसी का पालन करने के साथ साथ सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई
श्री समसुद्दीन ग्रामीणों से अपील की है कि वह बिना आवश्यकता है के घर से बाहर ना निकले लोगों से उचित दूरी बनाए रखें बार-बार हाथ साबुन से धोएं। भीड़-भाड़ वाले इलाके में ना जाएं करोना बीमारी इस वक्त काफी तेजी से फैल रही आप लोग घर पर रहें और सुरक्षित रहें