पोल्ट्री फार्म की आड़ में अवैध शराब बनाकर किया जा रहा था कारोबार
एसएम न्यूज़24टाइम्स नेटवर्क उत्तर प्रदेश भारत 9889789714
एटा। पोल्ट्री फार्म की आड़ में पंचायत चुनाव के दौरान जहरीली शराब बनाने का कारोबार करने वालों का पुलिस ने बृहस्पतिवार को भंडाफोड़ कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बड़ी संख्या में तैयार शराब, शराब बनाने के उपकरण आदि को भी बरामद किया है। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया है कि आसपास के जिलों में सप्लाई की जा रही थी।
एएसपी ओपी सिंह ने पुलिसलाइन में बृहस्पतिवार को बताया थाना जलेसर क्षेत्र के गांव नारऊ वीरनगर निवासी नैना उर्फ टीटू का गांव के बाहर पोल्ट्री फार्म है। यहां पर बड़े स्तर पर जहरीली शराब बनाने की सूचना पर छापा मारा गया। पुलिस ने आरोपी नैना और प्रमोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया, जब कि नीटू उर्फ नितेंद्र, यूनुस निवासी नारऊ वीरनगर और रोहताश निवासी अताउल्लापुर फरार हो गए।
पुलिस ने मौके से 1270 लीटर इथायल से तैयार शराब, 66 क्वार्टर भरे हुए, 28 हरियाणा मार्का शराब, कैपसिलिंग मशीन, डिस्टिलरी वाटर प्लांट, बड़ी संख्या में मस्ती व फाइटर के रेफर, क्यूआर कोड, होलोग्राम, ढक्कन और खाली क्वार्टर बरामद किए गए। एएसपी का कहना है कि पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी फिरोजाबाद, अलीगढ़ और हाथरस में पंचायत चुनाव के दौरान मांग बढ़ने पर सप्लाई कर रहे थे। आरोपी पोल्ट्री फार्म की आड़ में शराब का बड़ा कारोबार कर रहे थे, गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है जबकि फरार चल रहे तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें बनाई गई है।