बाराबंकी। थाना लोनीकटरा अन्तर्गत मंगलवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति की टेªन से कटकर दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस मृतकी शिनाख्त का प्रयास कर रही है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह लखनऊ सुल्तानपुर रेल खण्ड पर दहिला क्रासिंग के पास डाउन टैªक पर आ रही पाटिली पुत्र एक्सप्रेस की चपेट में एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी। अज्ञात व्यक्ति की कई टुकड़े हो गये थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। थाना प्रभारी का कहना है कि मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211