बाजारों ,चौराहों व बैंक एटीएम में लोगों के द्वारा की जा रही लापरवाही

एसएम न्यूज़24टाइम्स नेटवर्क उत्तर प्रदेश भारत 9889789714

अंबेडकरनगर।कोराना की दूसरी लहर में पग-पग पर संक्रमित होने का खतरा है। खतरा इतना बड़ा है कि इसकी चपेट में आने से पूरा का पूरा परिवार तबाह हो जा रहा है। लोग इधर-उधर चीख-चिल्ला रहे हैं पर, अस्पतालों में उन्हें एक अदद बेड नहीं मिल पा रहा है। परिवार वाले रुपयों की गठरी लेकर घूम रहे हैं, लेकिन कोई डाक्टर मरीजों को हाथलगाने को तैयार नहीं है, फिर भी लोगों की लापरवाही नहीं जा रही है। मंगलवार को बाजार में दुकानों पर लोंगो का बिना किसी शारीरिक दूरी के जमावड़ा लगा रहा। खरीदारी में ऐसे मशगूल रहे कि न शारीरिक दूरी का ध्यान रहा, न मास्क पहनने का। सब्जी मंडी, किराना की दुकानों, बैंकों सभी जगह कमोबेश यही हाल रहा। पुलिस ने भी इन्हें सचेत करने की जरूरत नहीं समझी।लोगों को भयावह संक्रमण से बचाने के लिए सरकार ने प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार रात आठ बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक कोरोना क‌र्फ्यू लागू किया है। इसके साथ ही शारीरिक दूरी और हर हाल में मास्क लगाने की पाबंदी लगाई है। लेकिन बैंक एटीएम व बाजारों में नियम-कानून की धज्जियां उड़ती दिखीं।तो वहीं बैंको में बिना मास्क के लोगों के द्वारा पैसा निकालते हुए देखा गया।मेडिकल स्टोर, निजी चिकित्सालयों और रोडवेज बस, दोपहिया-चारपहिया के अलावा डग्गामार वाहनों में कोविड-19 गाइडलाइन के नियम की पाबंदी नजर नहीं आई। शहजादपुर बाजार में हर दुकान पर जबर्दस्त भीड़ दिखी। कहीं भी शारीरिक दूरी का पालन होता नहीं मिला। लोग एक दूसरे से सटकर खड़े थे। कई लोगों ने तो मास्क तक नहीं लगा रखा था। इसके अलावा वाहनों की भारी भीड़ बाजार में जमा रही। लोगों को अच्छी तरह मालूम है कि इस प्रकार की लापरवाही खुद और समाज के लिए घातक बन सकती है, फिर भी वे लापरवाही त्यागने को तैयार नहीं हैं।

एसएम न्यूज़24टाइम्स नेटवर्क उत्तर प्रदेश भारत 9889789714

Don`t copy text!