सड़क हादसे में दूरसंचारकर्मी की मौत

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

मसौली बाराबंकी। वन विभाग की लापरवाही के कारण एक युवक की जान चली गयी। एक सप्ताह पूर्व आयी आंधी में सड़क पर झुके बबूल के पेड़ से टकराकर दूरसंचार कर्मी गम्भीर रूप से घायल हो गया परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुँचे इलाज से पूर्व ही घायल युवक ने दम तोड़ दिया। उल्लेखनीय हो कि गत सप्ताह आयी आँधी में सफदरगंज बदोसराय मार्ग पर एक बबूल का पेड़ झुक कर सड़क पर आ गया जिसकी जानकारी देने के बाद भी वन विभाग ने झुके हुए पेड़ को सड़क से नही हटवाया। मंगलवार की देर रात सफदरगंज कस्बे के निवासी 45 वर्षीय आलोक कुमार श्रीवास्तव पुत्र रामलाल कस्बे से लखनऊ की ओर अपनी बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान वह बबूल के पेड़ की टहनियों से जा टकराकर सड़क पर गिरकर बुरी तरह लहूलुहान हो गये। जानकारी पर पहुँचे परिजन आनन फानन में जिला अस्पताल पहुँचे परन्तु इलाज शुरू होने से पूर्व ही आलोक श्रीवास्तव ने दम तोड़ दिया। वन विभाग की लापरवाही से लोगो मे रोष व्याप्त है। इसी क्रम में मसौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाइवे पर किंहौली मोड़ पर कार की टक्कर से बाइक पिता पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गये जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वुधवार की सुबह थाना व कस्बा सतरिख निवासी 60 वर्षीय राम लाल पुत्र स्वर्गीय गणेशी प्रसाद अपने पुत्र के साथ बाइक से बाराबंकी से रामनगर की ओर जा रहे थे हाइवे पर बाइक सवार किन्हौली मोड़ के निकट पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें रामलाल का पैर फैक्चर हो गया। पिता पुत्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ागांव में भर्ती कराया गया जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शर्मा ने बताया सड़क दुर्घटना में घायल को बाराबंकी भेजा गया है ठोकर मारने वाली कार को कब्जे में ले लिया गया।

Don`t copy text!