त्रिलोकपुर, बाराबंकी। रविवार शाम नहर में गिरे युवक का 6 दिन बाद भी सुराग नही लग पाया। प्रसाशन और पुलिस की बिना मदद के युवक की तलाश में जुटे परिजन आखिरकार अब नहर का दामन छोड़ कर घर लौट आये है। थाना जहँगीरबाद के बेरिया निवासी पंकज लोनिया पुत्र रमापति रामनगर के कटियारा गांव के लिए रविवार को रात 8 बजे साइकिल से निकला था। गांव के से निकली शारदा सहायक डबल नहर त्रिलोकपुर बाराबंकी मार्ग पर बनी बेरिया पुलिया से युवक नहर में गिर गया था। टूटी पुलिया रैलिंग से आये दिन हो रहे हादशो से नाराज ग्रामीणों ने मार्ग जाम कर 4 घंटे तक अपना विरोध जताया था। तहसीलदार रामनगर ने मौके पर पहुच कर रेलिंग बनवाने और नहर का पानी रोकवाने समेत कई वादे के बाद गांव के लोग मां गए थे। लेकिन कही से कोई मदद नही मिली आखिरकार 6 दिनों तक अकेले परिजन डट कर युवक की तलाश करते रहे। गुरुवार को परिजनों ने बताया कि अब हम लोग घर लौट आये है। नहर तेज गति से बह रही है। ऐसे में कोई उपाय करना व्यर्थ जा रहा है। युवक के परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस और प्रसाशन गोताखोरों और जाल आदि लगाने की व्यवस्था कर देता तो उनके बेटे को तलाशा जा सकता था। इस बाबत गांव के प्रधान चांद बाबू ने बताया कि टूटी रैलीग न बनाई गई तो हम गांव वाले जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे। आये दिन हो रहे हादशो में सबसे ज्यादा नन्हे मुंन्हे बच्चो जो स्कूल आते जाते है को खतरा बना है। राहगीर भी असुरक्षित है।मामुन अंसारी संवाददाता बाराबंकी
Related Posts