ब्लाक प्रमुख की पत्नी व शिक्षक सहित सात की हुई मौत

बुधवार को कोरोना संक्रमण से सात मरीजों की मौत हुई है। जिनमें मारहरा

, एटा: बुधवार को कोरोना संक्रमण से सात मरीजों की मौत हुई है। जिनमें मारहरा ब्लाक प्रमुख की धर्मपत्नी तथा अलीगंज के शिक्षक भी शामिल हैं। हालांकि जिले में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण में मामूली सुधार नजर आया। वहीं 149 लोग स्वस्थ हुए हैं।

जिले में कोरोना की एक पखवाड़े से बढ़ती जा रही रफ्तार और संक्रमितों की संख्या रिकार्ड बनाने के बाद अब कम हो रही है। 24 घंटे में बुधवार को 171 कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 146 को होम आइसोलेसन में भेजा गया है। वहीं 10 कोविड हास्पीटल बागवाला, सात कोविड हास्पीटल चुरथरा में भर्ती कराए गए हैं। आठ संक्रमितों को इलाज के लिए बाहर ले जाया गया है। इस दौरान जिले के कोविड हास्पीटल तथा बाहर इलाज करा रहे सात पाजिटिव लोगों की मौत की भी खबर है। मारहरा ब्लाक प्रमुख अनिल यादव की धर्मपत्नी तथा अलीगंज में शिक्षक राजीव यादव की आगरा में मौत हुई है। शहर के होली मुहल्ला के दो लोगों सहित जिले के अन्य क्षेत्रों में भी कोरोना से दो लोग कालकवलित हुए हैं। बुधवार को कोरोना पाजिटिव की आई जांच रिपोर्ट में एक बार फिर शहर के आगरा रोड, होली मुहल्ला, एमपी नगर, डाक बगलिया, पोस्ट आफिस रोड, बालाजी मंदिर, श्रृंगार नगर, शांतिनगर, अरुणा नगर, विकास नगर, आवास विकास कालोनी, पंजाबपुरा, कैलाशगंज, आनंदपुरी, डाक बगलिया, मयूर बिहार क्षेत्र के रोगी पाए गए हैं। वहीं जलेसर में महावीरगंज, भूड गड्ढा, सिमराऊ, रेजुआ, मुडई, अकराबाद, नगला पोखी के अलावा अलीगंज में अगोनापुर, शीतलपुर में पवांस, छितौनी के अलावा जिन्हैरा, चमकरी, चोंचा बनगांव, पिलुआ, वरना, कसैला, रारपट्टी, जमालपुर, छछैना, पुलिस लाइन एटा, रानी अवंतीबाईनगर, भगीपुर, ततारपुर, रसीदपुर मितरौल, श्यामपुर में भी कोरोना पाजिटिव मिले हैं। इस तरह जिले में अब कोरोना के सक्रिय मामले 2090 हो गए हैं। सीएमओ डा. अरविद गर्ग ने बताया है कि जिन लोगों को होम आइसोलेशन में भेजा गया है, उन्हें दवा उपलब्धता के साथ निगरानी की जा रही है। वहीं कोविड हास्पीटल में भर्ती लोगों को बेहतर उपचार दिया जा रहा है।

Don`t copy text!