पाकिस्तान में कोरोना का कहर, एक दिन में रिकॉर्ड मौतें
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714
इस्लामाबाद। भारत को मदद का ऑफर देने वाले पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को पाकिस्तान में कोरोना से 200 से अधिक मौतें दर्ज की गईं जो महामारी शुरू होने के बाद एक दिन में सबसे अधिक संख्या है। जिसके बाद से इमरान खान सरकार की चिंता बढ़ गई है। कुछ ही दिन पहले पाकिस्तान सरकार ने भारत को कोरोना के खिलाफ जंग के लिए वेंटिलेटर और एक्सरे मशीन समेत कई मेडिकल इक्यूपमेंट्स से सहायता करने की पेशकश की थी। पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के मुताबिक गत 24 घंटे में 201 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई जिन्हें मिलकार अबतक 17,530 लोगों की इस महामारी से जान जा चुकी है। मंत्रालय ने बताया कि 5,214 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। पाकिस्तान में गत 24 घंटे में 5,292 नए मामले आए हैं जिन्हें मिलाकर अबतक कुल 8,10,231 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।
Related Posts