शासन के निर्देश पर कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण, रोकथाम हेतु जनपद में गठित की गई टीम-9

एसएम न्यूज़24टाइम्स नेटवर्क उत्तर प्रदेश भारत 9889789714

कड़ाई से लागू होगा लॉकडाउन, कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से अनुपालन कराने के निर्देश

एटा। मा0 मुख्यमंत्री जी एवं शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी डा0 विभा चहल द्वारा वर्तमान में कोविड महामारी की द्वितीय लहर के परिप्रेक्ष्य में महामारी के प्रभावी नियन्त्रण, चिकित्सालयों में आई0सी0यू0 व ऑक्सीजनयुक्त बेड्स की व्यवस्था, एम्बुलेन्स सेवाओं की सुचारू व्यवस्था, ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति, जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, लोगों के आवागमन को नियन्त्रित करने, मीडिया को सही जानकारी देने, जनपद में इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एवं कन्ट्रोल रूम की व्यवस्था सुनिश्चित करने, चिकित्सा व चिकित्सा शिक्षा विभागों की ईकाइयों द्वारा जनमानस को सभी सुविधाएं सुनिश्चित कराने, सभी औद्योगिक इकाइयों को संचालित रखने व वहाँ काम कर रहे मजदूरों की समस्याओं के समाधान तथा जनसामान्य से लगातार संवाद आदि महत्वपूर्ण कार्यों हेतु जनपद में टीम-9 का गठन किया है।

डीएम के आदेशानुसार टीम प्रथम में श्री अजय प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी को अध्यक्ष, मुख्य चिकित्साधिकारी, एस0एन0सिंह कुशवाह, जिला विकास अधिकारी को सदस्य एवं टीम द्वितीय में सुनील कुमार सिंह एडीएम वित्त एवं राजस्व को अध्यक्ष, विवेक राजपूत डिप्टी कलक्टर, डॉ0 अभिनव दुवे प्रभारी चिकित्साधिकारी, झोलाछाप, लोकमन सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी को सदस्य एवं टीम तृतीय में सुनील कुमार सिंह एडीएम वित्त एवं राजस्व को सदस्य, टीम चतुर्थ में बांके लाल महाप्रबंधक उद्योग केन्द्र एवं टीम पांच में सुनील कुमार सिंह एडीएम वित्त एवं राजस्व को अध्यक्ष, नन्दकिशोर डिप्टी आर0एम0ओ0, एम0पी0 िंसंह जिला कृषि अधिकारी, एस0 पी0 सिंह मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को सदस्य नामित किया है।

डीएम ने टीम 6 में विवेक कुमार मिश्र अपर जिलाधिकारी प्रशासन को अध्यक्ष, विवेक राजपूत डिप्टी कलक्टर, राजीव मिश्रा, जिला पूर्ति अधिकारी, डॉ0 अभिनव दुवे प्रभारी चकित्साधिकारी,झोलाछाप को सदस्य एवं टीम सात में डीडीओ एसएन सिंह कुशवाह को अध्यक्ष, पीडीडीआरडीए को सदस्य एवं टीम आठ में ओ0पी0 सिंह अपर पुलिस अधीक्षक को अध्यक्ष, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, राहुल कुमार मुख्य अग्निशमन अधिकारी को सदस्य एवं टीम 09 में एडीएम प्रशासन को अध्यक्ष, डीपीआरओ आलोक कुमार प्रियदर्शी को सदस्य नामित किया गया है।

डीएम ने सभी समितियों के अध्यक्ष को निर्देशित किया है कि वह समितियों द्वारा की गयी कार्यवाही की सूचना नियमित रूप से प्रतिदिन अवगत करायेंगे। तो वहीं इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एवं कन्ट्रोल रूम द्वारा अधिक से अधिक संख्या में होम क्वारन्टीन तथा अस्पताओं में भर्ती मरीजों से प्रतिदिन बात की जाएगी। यदि कही कोई कमी पाई जाती है तो तत्काल जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी को अवगत कराया जाए।

एसएम न्यूज़24टाइम्स नेटवर्क उत्तर प्रदेश भारत 9889789714

 

Don`t copy text!