किन्तूर की नवनिर्वाचित प्रधान सुऐबा बानो के पति अकरम अंसारी सहित दस लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा

जीत के बाद गांव में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर जश्न मनाने का आरोप

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। चुनाव जीतकर अपने दरवाजे पर कानून का उल्लंघन कर जश्न मना रहे प्रधान पति समेत 10 लोगों पर हुआ मुकदमा दर्ज।कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के ग्राम किंतूर में सुऐबा बानो पत्नी अकरम भारी मतों से चुनाव जीत गई। इसके बाद प्रधान पति ने जोश में होश होने वाली हरकत करते हुए अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ रैली निकालकर गांव पहुंचे और अपने दरवाजे पर जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया। इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने डांट डपट कर जश्न को बंद कराया वही तमाम लोग पुलिस को देखकर मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस ने मौके पर चुनाव निशान गधा बरामद करते हुए। प्रधान पति अकरम अंसारी मोहम्मद अशरफ अब्दुल खालिद तकी फयाज इम्तियाज पुत्तन मनिहार शकील राजू साकिब आदि दस लोगो पर महामारी अधिनियम आपदा प्रबंधन अधिनियम आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया है इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Don`t copy text!