पुनः चुनाव कराने की मांग को लेकर प्रत्याशियों ने आयोग में की शिकायत!

अब्दुल मुईद सिटी रिपोर्टर बाराबंकी एसएम न्यूज़24टाइम्स

दरियाबाद-तृतीय व दरियाबाद प्रथम में दबाव में बदला परिणाम!

बाराबंकी। जनपद में कई जगह मतगणना में धांधली उजागर हुई है, कही-कहीं पर तो 11 व 18 निशान के बैलेट पेपर निकलने का आरोप लगाया गया है। किन्तु राजनैतिक दबाव में देर रात परिणाम घोषित कर दिये गये जिससे अन्य प्रत्याशियों में खलबली मच गई है। कई प्रत्याशियों ने निर्वाचन आयोग को शिकायती प्रार्थना पत्र कर पुनः चुनाव कराने की मांग की है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार निवेदन है कि शिवराम पुत्र गरीबे त्रिस्तरीय पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-06 दरियाबाद तृतीय, जनपद बाराबंकी से अनुसूचित जाति का प्रत्याशी है तथा कैंची चुनाव निशान आवंटित किया था, दिनांक 02.05.2021 से मतगणना प्रारम्भ हुई और मतगणना में काफी गड़बड़ी की गई, गिनती के दौरान कभी 11 निशान के बैलेट पेपर दिखाये गये तो कभी 18 निशान के मतपत्र दिखाये गये, बाद में मौजूद अधिकारियों ने प्रार्थी को मौके से भगा दिया और कहा अब मतगणना बाद में होगी, तुम लोग अगर नहीं गये तो जेल भिजवा देंगे, चुनाव परिणाम मुख्यालय से घोषित किया जायेगा। तब से प्रार्थी हैरान व परेशान है आज दिनांक 05.05.2021 को समाचार पत्र के माध्यम से जानकारी हुई कि परिणाम घोषित हो गया। ब्लाक पर से प्रार्थी को प्राप्त मतों के सम्बंध में कोई जानकारी नहीं दी गई, जो प्रत्याशी काफी पीछे था उसको विजय घोषित दिखा दिया है। इस तरह से निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया को सम्बंधित अधिकारियों ने पलीता लगाया और प्रार्थी के विजय होने के बावजूद असंवैधानिक तरीके से अनुचित लाभ लेकर कम मत प्राप्त कप-प्लेट निशान वाले प्रत्याशी को विजय घोषित कर दिया गया है। वहीं बांके लाल पुत्र बुधराम त्रिस्तरीय पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-04 दरियाबाद प्रथम, जनपद बाराबंकी से अनुसूचित जाति का प्रत्याशी है। पीड़ित को केतली चुनाव निशान आवंटित किया था, दिनांक 02.05.2021 से मतगणना प्रारम्भ हुई और मतगणना में काफी गड़बड़ी की गई, गिनती के दौरान कभी 12 निशान के बैलेट पेपर दिखाये गये।

वहीं गलत परिणाम जारी होने से कई प्रत्याशी काफी सदमें हैं और न्याय पाने के लिए चुनाव आयोग में शिकायती प्रार्थना पत्र भेजा है।

Don`t copy text!