कोरोना से मृतक के आश्रित को दिया जाये तत्काल मुआवजा: नरेन्द्र कुमार वर्मा

अब्दुल मुईद सिटी-अपराध ब्यूरो। (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677

आपदा में सरकार को करनी चाहिए मदद! कई परिवार बिखर रहे हैं आर्थिक सहायता न मिलने से!

बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन, बाराबंकी के पूर्व महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा ने जिला प्रशासन व शासन से मांग किया है कि कोरोना से मृत हुए लोगों के परिवार के आश्रितों को दस लाख रूपया मुआवजा तत्काल दिया जाये और एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाये। जिससे अकाल मृत्यु होने वाले व्यक्ति के परिवार का भरण पोषण सुचारू रूप से हो सके।
श्री वर्मा ने मांग की है कि कोविड-19 के अन्तर्गत व्यक्तियों को जल्द से आर्थिक सहायता दी जाये और उनके परिवार के भरण पोषण, शिक्षा, चिकित्सा आदि जरूरतों को ध्यान में रखते हुए त्वरित दस लाख रूपये उपलब्ध कराया जाये और उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाये। वर्तमान समय में जनपद में कई परिवार कोविड के कारण अपने प्रिय जनों को खो चुके हैं तथा कई व्यक्ति इस बीमारी से जूझ रहे हैं किन्तु जिला प्रशासन द्वारा अभी तक किसी भी परिवार को कोई सहायता नहीं दी गई है। वहीं जनपद के कई जनप्रतिनिधि कुम्भकर्णी नींद में सो रहे हैं, जनपद की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। श्री वर्मा ने आगे बताया कि जनपद में कालाबाजारी चरम पर है, रोजमर्रा की चीजों मंे लगातार वृद्धि हो रही है। कई चीजों के दाम एम0आर0पी0 से अधिक वसूले जा रहे हैं। आक्सीमीटर के दाम तो चैगुने वसूले जा रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा जमाखोरों व अधिक मूल्य वसूलने वालों के विरूद्ध कोई कार्यवाही न किये जाने से उनके हौसले बढ़ते रहे हैं और आम जनता कोरोना काल में लुटती जा रही है।

अब्दुल मुईद सिटी-अपराध ब्यूरो। (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677

Don`t copy text!