समाजसेवी रणवीर चौरसिया ने निर्धन परिवारों के बीच ईद की सौगात का किया वितरण

जिला संवाददाता ब्रजेश कुमार बिहार नालन्दा

बिहार के समस्तीपुर जिला के  उजियारपुर/ प्रखंड अंतर्गत चांदचौर मध्य पंचायत के समाजिक कार्यकर्ता रणवीर चौरसिया ने करीब दो सौ गरीब मुसलिम समुदाय के परिवारों के बीच सेवई चीनी पंचमेवा का वितरण किया। आपको बता दें कि, रणवीर चौरसिया विगत वर्ष 2020 में लॉक डाउन के समय में पंचायत के सभी गरीब व असहाय लोगों के बीच लगातार दो तीन महीनों तक राशन किरासन का वितरण किया था, और अभी भी जब पंचायत चुनाव स्थगित होने के बाद चांदचौर मध्य पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि अपने अपने घरों में दुबके हुए हैं, समाजसेवी रणवीर चौरसिया लोगों के बीच जाकर उनका सुख दुख में साथ दे रहे हैं। ज्ञात हो कि रणवीर चौरसिया एक ऐसे समाजसेवी व्यक्ति हैं जो, पंचायत में किसी की मौत हो जाए या किसी गरीब परिवार की लड़की की शादी हो वह सबसे पहले वहां पहुंच कर अपने निजि कोष से लोगों की सहायता करते हैं तथा तथा गरीब परिवार के लड़कियों की शादी भी करवाते हैं, साथ ही अपने साथ रहने वाले युवाओं की टोली के साथ मिलकर गांव के हर लोगों के सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। इस बाबत पुछे जाने पर युवा समाजसेवी रणवीर चौरसिया ने पत्रकारों को बताया कि, वह विगत कुछ वर्षों से अपने गांव के लोगों के बीच, खासकर गरीब तबके के लोगों को वह हर संभव सहायता उपलब्ध कराते हैं। पिछले वर्ष भी जब लॉक डाउन लगा था, तो उस समय उन्होंने प्रवासी तथा असहाय गरीब  लोगों को अपने निजी कोष से राशन, किरासन, मास्क, साबुन तथा नकद राशि भी उपलब्ध कराया था। उसी तरह उन्होंने इस वर्ष भी लॉक डाउन में आने वाले एक दो दिनों में राशन किरासन वितरण का कार्यक्रम रखा है। जिसे सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए वह तथा उनके टीम के लड़के वितरण करेंगे। इस समाजसेवा के काम में साथ देने वाले युवाओं में विकास कुमार, अर्जून कुमार, रविन्द्र कुमार, राजेश कुमार चौरसिया, बालाजी, मिथिलेश कुमार, भोला कुमार, भरत कुमार, संतोष कुमार, अभिनंदन कुमार, धीरज कुमार, रणधीर कुमार सहित दर्जनों युवा मौजूद थे।

Don`t copy text!