मसौली बाराबंकी। राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में परचम लहराकर राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में चयनित होने वाली बाल वैज्ञानिक मानसी चैहान के घर सासंद उपेन्द्र सिंह रावत ने पहुँच कर किया सम्मानित तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना। बताते चले कि गत 6-7 दिसम्बर को गोरखपुर में आयोजित राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता में कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय बड़ागाँव की कक्षा 6 की छात्रा मानसी चैहान ने कान्वेंट स्कूलो को पछाड़ कर परिषदीय विद्यालयों का नाम रोशन किया। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के बाद राष्ट्रीय स्तर की 27 दिसम्बर से 31 दिसम्बर के बीच तिरुवनन्तपुरम केरल में होने वाली राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता में मानसी चैहान का चयन हुआ है। शुक्रवार को बाल वैज्ञानिक मानसी चैहान के घर पहुँचे सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने मानसी चैहान उसके माता पिता एव गाइड शिक्षिका ऋचा सिंह को सम्मानित किया। तथा केरल जाने के लिए आर्थिक सहायता देते हुए कहा कि प्रतिभा का सम्मान होना चाहिए आज मानसी चैहान ने कान्वेंट स्कूलो को पछाड़ कर परिषदीय विद्यालयों का नाम रोशन किया है। सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा मानसी चैहान को आशीर्वाद देते हुए कहा कि बालिका की उत्तम शिक्षा के लिए पूरा सहयोग दिया जायेगा। सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने बाल वैज्ञानिक मानसी चैहान को जैकेट एव माता पिता को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी उदयमणि पटेल, सांसद जी के निजी सचिव दिनेश रावत, नवीन सिंह राठौर, आकाश वर्मा, नरेंद्र कुमार,राजेश कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेशचन्द्र, विश्वनाथ वर्मा, संजय श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद थे।
झोपड़ी देख दिया आवास दिलाने का दिया निर्देश
मसौली, बाराबंकी। बाल वैज्ञानिक मानसी चैहान के घर पहुँचे सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने मानसी चैहान का घर देख भावुक हो गये और खण्ड विकास अधिकारी रामेन्द्र कुशवाहा को फोन कर मानसी चैहान के पिता स्वामीदयाल को आवास दिलाने का निर्देश दिया। मानसी चैहान के घर के सामने भरा गन्दा पानी देख नाली बनवाने के निर्देश दिये। राज्यस्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता में अव्वल आकर नाम रोशन करने वाली मानसी चैहान चार भाईयो में अकेली बहन है। माता पिता की जुड़वाँ ओलाद में मानसी चैहान परिषदीय विद्यालय में कक्षा 6 की छात्रा है।
मानसी चैहान से सांसद ने किया संवाद
मसौली, बाराबंकी। खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने बाल वैज्ञानिक मानसी चैहान से संवाद साझा करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में हम भी प्रतिभाग कर चुके है मेरा आशीर्वाद है कि मानसी चैहान राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करे। मानसी चैहान ने सांसद को बताया कि राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का मुख्य विषय ‘स्वच्छ, हरित एवं स्वस्थ्य राष्ट्र के लिए विज्ञान, तकनीकी एवं नवाचार’ रखा गया था जो आज के परिवेश में काफी महत्वपूर्ण विषय है। जिसमे हमने अपनी गाइड टीचर ऋचा सिंह के संरक्षण में डेंगू बुखार में हर्बल दवाओं के असर पर चर्चा की थी।
संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट