फतेहपुर बाराबंकी। नागरिकता बिल पर बीते गुरुवार को राजधानी में हुए बवाल को लेकर तहसील क्षेत्र पूरी तरह से अलर्ट रहा। जिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पूरा दिन क्षेत्र में भ्रमण कर धर्म गुरुओ व गणमान्य नागरिको से शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील करते दिखे। फतेहपुर कस्बे में एसडीएम पंकज सिंह की अगुवाई में क्षेत्राधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा, कोतवाल पी0के0 झा, चैकी इंचार्ज ध्यानेन्द्र सिंह व भारी पुलिस फोर्स के साथ कस्बे की मस्जिदों का भ्रमण किया। इस दौरान एसडीएम ने कस्बे की जामा मस्जिद, मरकज मस्जिद इत्यादि में मुस्लिम धर्म गुरुओ से मिलकर संसद द्वारा पारित नागरिकता बिल को स्वीकार करने के साथ ही शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। इसके अलावा नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए फ्लैग मार्च किया गया, इस दौरान अधिकारियों ने व्यापारियों व समाज के प्रबुद्ध वर्ग से शान्ति व्यवस्था के बारे में बातचीत की। एसडीएम पंकज सिंह ने कहा कि आप लोग किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दे, जहां पर भी कोई दिक्कत हो आप हमे बताये, आपकी समस्या का त्वरित निस्तारण किया जायेगा। इस मौके पर नगर पंचायत के सभासद, व्यापारी नेता, पत्रकार सहित नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वहीं इसके अलावा तहसील क्षेत्र के विभिन्न थानों में पुलिस फोर्स द्वारा भ्रमण कर लोगो को सुरक्षा का एहसास कराया गया।
नेटवर्क सेवाएं बंद होने से परेशान रहे लोग
बीती रात्रि अचानक ही इण्टरनेट सेवाएं बंद होने से मोबाइल यूजर्स हलकान दिखे। वोडाफोन, एयरटेल इत्यादि कम्पनी के यूजर्स का नेट देर शाम तक भी नही चला। अचानक हुई इस कार्यवाही से कई लोग तो अपना मोबाईल लेकर दुकान पहुंच गये, किन्तु बाद में पता चला कि आज इंटरनेट सेवाएं बन्द है। खबर लिखे जाने तक उक्त कम्पिनयों की इंटरनेट सेवा शुरु नही हो सकी थी।
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी