बाराबंकी। जिला चिकित्सालय में बने कोविड-19 समर्पित चिकित्सालय का उद्धघाटन सांसद उपेंद्र सिंह रावत द्वारा किया गया। सांसद द्वारा कोरोना से प्रभावित रोगियों के जिला चिकित्सालय (पुरुष) में समुचित उपचार हेतु 10 लाइटरी के ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर भी चिकित्सालय को समर्पित किया गया। कोविड वार्ड में 30 बेड्स तथा 5 वेंटिलेटर स्थापित किये गए है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव, जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह, पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद, मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी के एस चैहान, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रही ।।
मोहम्मद अनस कासमी प्रबंधन संपादक एसएम न्यूज़24टाइमस